अमझर शरीफ में चादर चढ़ाने जा रहा टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन गंभीर 

cotlasweb
121 Views
1 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड के बेल मोड़ के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक ऑटो पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया। वहीं कुछ घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घायलों में औरंगाबाद शहर के गंज मुहल्ला निवासी मजहर, जोहरा सुल्ताना, सामा परवीन, गुलशन खातून, मोइन अंसारी, सिफ़ा, जहान समेत अन्य शामिल है. परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह सभी लोग अपने घर से एक ऑटो रिजर्व कर हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ में चादर चढ़ाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घट गई।

Share This Article