हत्या के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

cotlasweb
160 Views
1 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

बाँके बाजार। लुटुआ थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्या कांड का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। इमामगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को लुटुआ थाना क्षेत्र के कोठिलावा गांव में अनिता देवी की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान और स्थानीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लुटुआ थाना क्षेत्र के कोठिलावा गांव निवासी महेशी भुइयां के पुत्र शिवा कुमार और बालगोविंद भुइयां के पुत्र बब्लू कुमार के रूप में हुई है। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस टीम की इस तत्परता और सफलता पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने भी टीम की सराहना की है।

Share This Article