अवैध खनन करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लगाया गया साढ़े 7 लाख का जुर्माना

cotlasweb
133 Views
1 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के निदेश के आलोक में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु गठित विशेष छापेमारी दल द्वारा सोमवार को दाउदनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी दल में खान निरीक्षक कुमार प्रत्यूष, राजू कुमार, मो इकबाल हुसैन जिला खनन कार्यालय एवं पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार तथा पुलिस बल शामिल थे।

छापेमारी दल द्वारा दाउदनगर क्षेत्रान्तर्गत के मेवा विगहा, कनाप मोड़ एवं शमशेरनगर से अवैध बालू का उत्खनन करने वाले दो अवैध खनन कर्त्ताओं क्रमशः (1) विकाश कुमार, पिता-महेश सिंह, ग्राम केरा, पो० दाउदनगर, थाना-दाउदनगर, (2) मुन्न कुमार, पिता-बलेश्वर यादव, ग्राम गिरधारी मकीया, पो०-डिन्डीर, थाना-हसपुरा को गिरफ्तार करते हुए कुल- 7 बालू लोड ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है।

अवैध खनन कर्त्ताओं एवं 7 ट्रैक्टरों पर खान एवं भूतत्व विभाग के नव प्रख्यात खनिज नियमावली, बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण निवारण) (संशोधन), नियमावली, 2024 एवं भारतीय न्याया सहिता के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कुल 7,50,000/- जुर्माना/दण्ड अधिरोपित किया गया।

Share This Article