शादी समारोह में फायरिंग करने से पहले एक देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार 

cotlasweb
484 Views
1 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

मसौढ़ी। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल में मसौढी पुलिस ने देर रात्रि एक युवक को देसी कट्टा और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल गिरफ्तार दो युवक नदौल में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने की तैयारी में थे, जहां गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी को सत्यापन करते हुए मसौढ़ी पुलिस ने मौके पर उसे देसी कट्टा के साथ धर दबोचा, जहां एक युवक मौके से फरार हो गया है। गिरफ्तार युवक का नाम रोशन कुमार पिता योगेंद्र साव जबकी मौके से फरार हुए युवक का नाम सोनू कुमार पिता सतेंद्र यादव बलैइठा का रहने वाला है।

थानाध्यक्ष विजय यादवेन्दु ने बताया कि दो युवक बलैइठा गांव के रहने वाले हैं और अपने चचेरी बहन की शादी में नदौल में हर्ष फायरिंग करने की प्लानिंग कर रहे थे। ऐसे में सूचना मिली थी जिसे पकड़ लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है, कि गिरफ्तार युवक के पास देसी कट्टा कहां से आया है और इसका और कहां-कहां प्रयोग किया गया है।

Share This Article