होली गीतों के साथ हुई स्वच्छता की बात

cotlasweb
176 Views
1 Min Read

नवबिहार टाइम्स ब्यूरो

पटना। पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता तथा स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा बोरिंग रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास वाले क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें होली गीतों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने स्वच्छता गीत गाते हुए पटना के सभी लोगों को और विशेष कर महिलाओं को प्रेरित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अवश्य भाग लें ताकि पटना की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार हो।

कार्यक्रम में डॉ बिंदा सिंह, डॉ पूनम चौधरी, श्वेता सुरभि, डॉ शचि गुंजन, अरुणिमा, स्मिता पाराशर, आरती रति, उषा सिंह, पल्लवी विश्वास, नीलम, अंजना और कंचन सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया और स्वच्छता के संकल्प को दोहराया। प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ बिंदा सिंह ने कहा कि स्वच्छ मन के लिए स्वच्छ तन का होना जरूरी है। स्वच्छ तन के लिए घर का स्वच्छ होना जरूरी है। शहर की स्वच्छता हर घर की स्वच्छता के लिए जरूरी है। इसलिए हमें अपना तन मन और घर के साथ-साथ शहर को भी स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है और इसके लिए लगातार प्रयास करते रहना है।

 

Share This Article