एनटीपीसी नबीनगर में मनाया गया 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 

cotlasweb
125 Views
2 Min Read

सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने हेतु एनटीपीसी नबीनगर में हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन 

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित एनटीपीसी नबीनगर में मंगलवार को 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक एल. के. बेहेरा ने राष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज फहराकर की। इसके बाद, कार्यस्थल पर सुरक्षा के महत्व को दोहराते हुए, श्री बेहेरा ने उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों एवं श्रमिकों को सुरक्षा शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के महत्व को रेखांकित करने हेतु एनटीपीसी नबीनगर के सुरक्षा विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए एल. के. बेहेरा ने कहा, “राष्ट्र के विकास में कार्यस्थल सुरक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सुरक्षा नियमों का पालन न केवल व्यक्तिगत स्तर पर आवश्यक है, बल्कि यह हमारी सामुदायिक जिम्मेदारी भी है।” इस अवसर पर परियोजना प्रमुख के साथ-साथ महाप्रबंधक (O&M) के. दी. यादव एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के अंत में, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, कर्मचारियों, सहयोगियों एवं श्रमिकों को सुरक्षा मानकों के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर वर्ष कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है, जिससे श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और संगठन में एक सकारात्मक कार्य-संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके।

Share This Article