जन आरोग्य मेला में सैकड़ों मरीजों को जांच के बाद दी गई निशुल्क चिकित्सीय परामर्श 

cotlasweb
186 Views
3 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के नागा बिगहा रोड स्थित भारत सरकार के जन औषधि केंद्र पर रविवार को जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में किया गया जिसका उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने किया। जन आरोग्य मेला में मगध एवं शाहाबाद क्षेत्र के प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार सिंह ने भी अपनी सेवाएं दी और मरीजों का उपचार करने के साथ उन्हें हड्डी रोग संबंधी परामर्श दिया। डॉ सिंह के अलावा डॉ यमुना पांडेय और डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता ने मरीजों को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श दिया। साथ ही उनका बीपी, शुगर की मुफ्त जांच और आधुनिक मशीनों द्वारा हड्डियों की जांच (बीएमडी) की गई।

जन औषधि केंद्र के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि आज जन आरोग्य मेला में सैकड़ों मरीजों की निशुल्क बीपी, शुगर जांच की गई। वहीं जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि 1 से 7 मार्च तक पूरे देश में जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में आज यह आयोजन किया गया है जिसका लाभ जिलेवासियों को मिल रहा है। जन औषधि केंद्र पर हर तरह की दवाएं उपलब्ध हैं जो बाजार से कम कीमत पर मिलती हैं। साथ ही उसकी गुणवत्ता भी काफी बेहतर होती है।

विदित हो कि सभी को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना शुरू की गई। इस योजना के तहत, जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र खोले गए। 28 फरवरी 2025 तक देश भर में 15000 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। पीएमबीजेपी के उत्पाद समूह में 2047 दवाइयां और 300 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं, जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में खुदरा दुकानों पर 50 से 80 प्रतिशत सस्ते दामों पर बेचे जाते हैं।

मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष पिंटू सिंह, कुंदन, नेहा, आयुष, मुकेश, अंकित आदि मौजूद रहे।

Share This Article