ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले 

cotlasweb
206 Views
2 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

इमामगंज। इमामगंज मुख्य बाजार में तीन सराफा दुकानों में चोरी करने के नियत से दो बाइक पर चार बदमाश शुक्रवार की रात्री पहुंचे थे। हालांकि चोरी करने से पूर्व ही ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया। इस दौरान तीन चोर भागने मे सफल हो गए। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्दी सभी चोरों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

इधर आए दिन चोरों के निशाने पर सराफा दुकानदार रहने को लेकर व्यवसायी काफी चिन्तित है। इसी को लेकर शनिवार को इमामगंज बाजार के सर्राफा व्यवसाईयों ने अपनी-अपनी दुकानों को बन्द रखते हुए पांच सूत्री मांगों को लेकर एसडीपीओ अमीत कुमार एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे मांग किया गया है कि पुलिस चोरों के सरगना को जल्द गिरफ्तार करे, पूर्व की घटना का उद्भेदन करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, चोरी की सामान लेने वाले को चिन्हित करने एवं दिन और रात पुलिस गश्ती तेज करने के साथ ही साथ रात्री के समय चौकीदारों से पहरा दिलाने की मांग शामिल है।

इसके पहले सर्राफा व्यवसाययों ने इमामगंज के झरहा गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में एक बैठक कर सही बिंदुओं पर चर्चाएं की। इस बैठक में इमामगंज, बांकेबाजार, डुमरिया, गया और झारखंड के कई सर्राफा व्यवसाईयों शामिल थे। इसके बाद सभी ने अपनी सभी मांग को रखते हुए ज्ञापन तैयार कर इमामगंज एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को दिया।

इस मौके पर सराफा व्यवसाय के अध्यक्ष उमेश प्रसाद स्वर्णकार, पंकज वर्मा, अभय कुमार, अजीत कुमार, मदन प्रसाद, अजीत उर्फ टूटू वर्मा, रंजन वर्मा, नंदन वर्मा, जवाहर प्रसाद, विक्की कुमार, उपेंद्र बरनवाल सहित अन्य शामिल थे।

Share This Article