इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित शिवम को मिलेगी 10 हजार की राशि 

cotlasweb
161 Views
1 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के अष्टम वर्ग के छात्र शिवम कुमार को भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने उसके द्वारा ऑनलाइन आवेदित विज्ञान के प्रोजेक्ट को चयनित किया है। विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि शिवम को 10 हजार रुपए की राशि बतौर इंस्पायर अवार्ड प्राप्त होगी। इस राशी से वह अपने नवाचारी वैज्ञानिक सोच के तहत दृष्टिबाधितों के लिए सेंसर वाले चश्मे के मॉडल का निर्माण करेंगे और जिला स्तरीय एवं अंततः प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर इसकी प्रस्तुति करेंगे।

शिवम के चयनित होने पर विद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाएं बेहद खुश हैं। प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के इस प्रभावी प्रयास से सरकारी स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा मिलता है। विद्यार्थी के अंदर वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलता है। उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पाठ्य सामग्रियों को समझना सरल हो जाता है और पूरी जिंदगी को सम्यक जीवन दृष्टि मिलती है। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने शिवम के वर्ग शिक्षक योगेंद्र कुमार एवं कम्प्यूटर शिक्षिका सुगंधा को विशेष धन्यवाद दिया।

Share This Article