एनटीपीसी कांटी में 4 से 10 मार्च तक मनाया जाएगा सुरक्षा सप्ताह 

cotlasweb
66 Views
1 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

मुजफ्फरपुर। एनटीपीसी कांटी में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाएगा। प्रातः 09.30 बजे सुरक्षा पार्क में परियोजना प्रमुख मधु एस. ने सुरक्षा घ्वज फहराया एवं उपस्थित सारे कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि हम परिवार के साथ-साथ संस्था एवं देश के प्रगति में अपना योगदान दे सके। इस वर्ष की सुरक्षा थीम है “सुरक्षा और स्वास्थ्य – विकसित भारत के लिए अत्यावश्यक”। सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन सप्ताह भर किया जाएगा।

इस मौके पर महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवम प्रचालन) तापस साहा, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) विभागाध्यक्ष अभिषेक जैन, सीआईएसएफ के कर्मचारीगण, कामगार बंधु आदि मौजूद रहे।

Share This Article