हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन समेत चार लोगों की मौत

cotlasweb
285 Views
3 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता

नारदीगंज। वणगंगा जेठियन मार्ग में हंडिया पंचायत के राजीव नगर गांव के पास बिजली के चपेट में आ जाने से एक महिला दो बच्चा समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि राजीव नगर गांव के पास सड़क किनारे एक लिपटस का पेड़ था जो कभी भी गिर सकता था। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग और 112 पर कॉल कर पुलिस को दिया गया था लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। बुधवार को तेज हवा के कारण पेड़ गिर गया। पेड़ के चपेट में आने से पास से गुजर रहा 11 हजार बिजली का तार भी गिर गया।

उसी समय नालंदा जिले के राजगीर से गया के खिजरसराय जानेवाली बस जा रही थी। पेड़ को गिरता देख ड्राइवर बस को रोक दिया। बस के रुकते ही बस में बैठा सभी पैसेंजर बस से नीचे उतर गया। उसी दरम्यान एक तीन साल की बच्ची बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बच्चे की मां और दो साल का उसका भाई भी बिजली के चपेट में आ गया। तीनों को बिजली के चपेट में छटपटाता देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गया। उसी समय मछली लोड एक ट्रक घटनास्थल पर पहुंच गया। तीनों को छटपटाता देख ट्रक ड्राइवर ट्रक ने कम्बल लेकर तीनों को बचाने के लिए दौड़ा। बचाने के क्रम में वह भी बिजली के चपेट में आ गया जिसके कारण उन तीनों के साथ ट्रक ड्राइवर की भी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर सुनते ही नारदीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी 2 सुनील कुमार, बीडीओ रणजीत कुमार, सीओ रईस अलम घटना स्थल पर पहुंचे और शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान हो गई है। तीन मृतक एक ही परिवार के हैं। गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के चांदपूरा निवासी पिंटू राजवंशी की पत्नी 30 वर्षीय गौरी देवी, 3 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी, 2 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार है। जबकि चौथा मृतक ट्रक ड्राइवर गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के अरई केशोपुर निवासी श्री पासवान का 30 वर्षीय पुत्र संजीत पासवान बताया गया है।

Share This Article