सड़क हादसे में ट्यूशन जा रही छात्रा की मौके पर मौत

cotlasweb
130 Views
1 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

छपरा। सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली बाजार में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अफसाना खातुन (पिता: मुबारक हुसैन, निवासी: मानोपाली, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण) रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी, एक तेज रफ्तार CNG ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सहाजितपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मृतका के परिजनों से आवेदन प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Share This Article