एनटीपीसी ने 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह में ‘सुरक्षा प्रथम’ प्रतिबद्धता को किया सुदृढ़

cotlasweb
144 Views
2 Min Read

नवबिहार टाइम्स ब्यूरो

पटना। एनटीपीसी लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी ने पटना स्थित अपने पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को उत्साहपूर्वक मनाकर सुरक्षित और संरक्षित कार्य वातावरण बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने सुरक्षा को प्राथमिकता देने के कंपनी के निरंतर प्रयासों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी।

इस अवसर पूर्वी क्षेत्र-I के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा-शपथ दिलाया एवं सभी से अपने दैनिक कार्य-संस्कृति में सुरक्षा जागरूकता को अपनाने का आह्वान किया। अपने संबोधन में श्री नाग ने उन्नत सुरक्षा उपायों और सक्रिय रिपोर्टिंग प्रणाली को अपनाने के महत्व पर जोर दिया, ताकि दुर्घटनाओं और निकट-चूक की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा, “एनटीपीसी को हमेशा अपनी सुदृढ़ सुरक्षा परंपरा पर गर्व रहा है। हम मजबूत आईटी-सक्षम रिपोर्टिंग तंत्र के माध्यम से पारदर्शिता और निकट-चूक की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं। मैं आप सभी से अपेक्षा करता हूं कि आप एक दुर्घटना मुक्त कार्यस्थल के लिए अपनी जिम्मेदारी को और भी सक्रियता से निभाएं।”

इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ) दीपक रंजन देहुरी और महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ) मैथ्यू ई. कोवूर, विश्वनाथ चंदन सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों और सहयोगियों की उत्साही भागीदारी देखी गई, जिसने सुरक्षा के प्रति कंपनी की सामूहिक प्रतिबद्धता को और भी मजबूत किया। एनटीपीसी के प्रचालन उत्कृष्टता की अपनी निरंतर यात्रा में सुरक्षा हमेशा से एक प्रेरक भावना का एक मुख्य स्तंभ रहा है। कंपनी सुरक्षित और उत्पादक कार्यस्थल को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तरीय सुरक्षा मानकों और नवोन्मेषी तकनीकों को लागू करने में निरंतर प्रयासरत है।

Share This Article