कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रधान लिपिक समेत चार लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी 

cotlasweb
220 Views
1 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

मसौढ़ी। सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़ करना, व्हाइटनर लगाकर छुपाना आदि मामले को लेकर पुनपुन नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रिचा प्रियदर्शनी ने अपने ही कार्यालय के प्रधान लिपिक, आईटी ब्वॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत चार लोगों पर पुनपुन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि मुख्य पार्षद के द्वारा प्राप्त पत्र जिसका पत्रांक-191, 192 दिनांक-13.12.2024 के द्वारा संचिका की मांग की है, जो Mini Refuse Compactor Fogging Machine Metallic Board से संबंधित था। वह स्वच्छता पदाधिकारी के द्वारा जाँचोपरांत Mini Refuse Compactor] Fogging Machine Metallic board संचिका कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। पूर्व से कार्यरत कर्मी कॉलेश्वर ठाकुर प्रधान लिपिक, धीरेन्द्र कुमार कम्प्युटर ऑपरेटर, रोहित कुमार कम्प्युटर ऑपरेटर और विकाश कुमार आईटी ब्वॉय के द्वारा ऐसे कृत्य किये जाते रहे है।

इनके द्वारा पूर्व में भी संचिका में वाईटनर से मिटा कर कई तथ्यों का समावेशन किया जाता रहा है, जिसमें धीरेन्द्र कम्प्युटर ऑपरेटर के द्वारा निर्गत पंजी पर बिना कार्यालय आदेश का छेड़‌छाड़ किया जा चुका है, जो इससे संबंधित प्रधान लिपिक, आईटी ब्यॉय एवं कम्प्युटर ऑपरेटर धीरेन्द्र के उपर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।

Share This Article