सब्जी व्यवसायी ने जहर खाकर की आत्महत्या 

cotlasweb
219 Views
2 Min Read

नवबिहार टाइम्स संवाददाता 

औरंगाबाद। हसपुरा प्रखंड के एक गांव में पत्नी से झगड़ा के बाद युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का मामला सामने आया हैं। मृतक गांव के समीप ही एक बाजार में सब्जी बेचता था। उसकी मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। वैसे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उसकी पत्नी समूह में जुड़ी हुई थी। वह अपनी पत्नी से बात कर समूह से कुछ लोन लेकर पहले वाले कर्ज को चुकाना चाहता था। वैसे वह नशा भी करता था।

जानकारी मिली कि शनिवार की रात वह सब्जी दुकान बंद कर शराब के नशे में अपने घर गया और पत्नी से बातचीत की। इसी दौरान पत्नी से विवाद हो गया। पहले से वह समूह से लोन ले रखा था जिसका ऋण बकाया हैं तो पत्नी ने समूह से और लोन लेने को इनकार किया। इसी दौरान आवेश में पति घर से निकला और जहर खाकर बधार में ही सो गया। रविवार की सुबह जब ग्रामीण बधार तरफ टहलने निकले तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। जब परिजन पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो गयी। इसके बाद परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें। वैसे परिजनों ने जल्दीबाजी में बिना किसी को सूचना दिए शव का दाह संस्कार कर दिया।

थानाध्यक्ष कुमार नरोत्तम ने बताया कि घटना की जानकारी नही है, यदि आवेदन मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article